रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ (Bar Association) के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। कुल 1190 अधिवक्ताओं में से 804 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे कुल 67.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के लिए दो टेबल बनाए गए थे, जहां अधिवक्ता कतारबद्ध होकर बारी-बारी से मतदान करते नजर आए। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी गई, और पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। मतदान के समापन के बाद शाम 6 बजे से मतगणना कार्य आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।
चुनाव पदाधिकारी उमेशानंद पंडित ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव सहित कार्यकारिणी सदस्यों के विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया गया। प्रत्येक पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी गई।
चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। न्यायालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
विधिज्ञ संघ के इस चुनाव को लेकर अधिवक्ता समुदाय में काफी उत्साह देखा गया। मतगणना के बाद देर रात विजेताओं की घोषणा की गई, जिससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव पदाधिकारी और न्यायालय प्रशासन की सराहना की गई।



