रिपोर्ट-चन्दन
बांका के बौंसी नगर पंचायत क्षेत्र के बागडुमा गांव में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में विशालकाय अजगर के घुसने की खबर फैली। यह घटना रमेश कुमार के घर की है, जहां ग्रामीणों ने करीब 6 फीट लंबे अजगर को देखा। अजगर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत गांव पहुंची। फॉरेस्टर विद्यासागर ने बताया कि टीम ने करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग 6 फीट और वजन करीब 15 किलोग्राम बताया गया। टीम ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह स्वस्थ था।
रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से रतनसार जंगल में छोड़ दिया। फॉरेस्टर ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद ऐसे सरीसृप अपने प्राकृतिक आवास से भटक कर अक्सर इंसानी बस्तियों में घुस आते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वनरक्षक गौरव कुमार गिरी, अमित कुमार, विवेक कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें और स्वयं कोई खतरा न उठाएं।



