तीन दिनों से लापता छात्र की मां ने पुलिस से लगाई गुहार, अब तक नहीं मिला सुराग

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के मचवरिया गांव से स्कूल के लिए निकला 10 वर्षीय छात्र कन्हैया शर्मा बीते तीन दिनों से लापता है। छात्र की मां तुलसी देवी ने कटोरिया थाने में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

जानकारी के अनुसार, कन्हैया शर्मा, पिता सुनील शर्मा, ग्राम अब्जूगंज हॉल्ट, थाना गंगापुर, जिला भागलपुर निवासी है। वह अपने नाना नागेश्वर शर्मा के मचवरिया गांव स्थित घर में रहकर पढ़ाई करता था। वह कटोरिया बाजार के सुइया रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में चतुर्थ कक्षा का छात्र है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में वह हॉस्टल से नानी घर मचवरिया आया हुआ था।

 

बीते 6 अक्टूबर (सोमवार) को परिजनों ने उसे ऑटो से स्कूल के लिए रवाना किया था। बताया जाता है कि छात्र स्कूल के पास उतरने की बजाय ऑटो से आगे बाजार तक चला गया, इसके बाद वह कहां गया इसका कोई सुराग अब तक नहीं मिल सका है।

 

लापता छात्र के पिता सुनील शर्मा टाटा (झारखंड) में फर्नीचर निर्माण कार्य करते हैं। बेटे की खबर मिलते ही वे भी तुरंत घर लौट आए हैं और खोजबीन में जुट गए हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां भी पता लगाया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

 

छात्र की मां तुलसी देवी और नाना नागेश्वर शर्मा ने कटोरिया थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्र की खोजबीन की जा रही है।

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement