महाबोधि मंदिर का दल करेगा अमरपुर के भदरिया स्थल का भ्रमण, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने बोधगया में की पूजा-अर्चना

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-बांका

बांका। सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज ने बुधवार को बोधगया स्थित महाबोधि महाविहार मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर की सचिव महाश्वेता महारथी और भिक्षुओं ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया।

पूजा-अर्चना के बाद मंत्री जयंत राज ने सचिव महाश्वेता महारथी से बातचीत करते हुए अमरपुर प्रखंड की भदरिया पंचायत स्थित पुरातात्विक स्थल का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने इस स्थल का निरीक्षण किया था। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसे संरक्षित घोषित किया। वर्तमान में स्थल के विकास और आगे की कार्रवाई पर काम जारी है।

मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भदरिया स्थित यह स्थल भगवान बुद्ध से संबंधित अवशेषों का महत्वपूर्ण केंद्र हो सकता है। इस संदर्भ में उन्होंने महाबोधि महाविहार मंदिर प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया।

सचिव महाश्वेता महारथी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मंदिर से जल्द ही एक विशेषज्ञ दल भदरिया का भ्रमण करेगा। दल द्वारा स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी, जिससे इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को उजागर करने में मदद मिलेगी।

स्थानीय स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि यदि इस स्थल के महत्व की पुष्टि होती है तो यह अमरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से बड़ी उपलब्धि साबित हो सकता है।