बांका में पत्नी बनाती थी रिल, उसी दौरान हुआ प्यार, डेढ़ लाख के साथ प्रेमी संग हुई फरार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट बांका -डेक्स

बांका के रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार महीने बाद ही नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। जानकारी के अनुसार, धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय दिलीप दास ने बताया कि उसकी शादी 16 मई 2025 को रजौन थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद पत्नी तीन महीने तक ही ससुराल में रही और इसके बाद मायके चली गई।वहीं युवती के पिता ने अपने दामाद के ऊपर पुत्री के लापता कर देने का आरोप लगाया है।जबकि रील में साफ दिख रहा है की युवती का किसी अन्य लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

 

पति दिलीप दास जो चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है, उसने बताया कि कई बार पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया लेकिन उसे न तो पत्नी से मिलने दिया गया और न ही साथ भेजा गया।पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर लगातार सक्रिय रहती थी और रील भी बनाती थी। हाल ही में उसने देखा कि पत्नी ने रील में एक अज्ञात युवक के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में दोनों की नजदीकियां देखकर उसे शक हुआ कि पत्नी का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है।पति का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर योजना बनाते हुए पत्नी को उसी युवक के साथ भगा दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक भागलपुर जिले का रहने वाला है।दिलीप दास ने इस मामले में रजौन थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन और दोनों की तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और छानबीन शुरू कर दी है।

 

दिलीप दास ने बताया कि मैं अपने पत्नी के खाते में डेढ़ लाख रुपया रखा था। वह भी साथ में लेकर अपने प्रेमी के साथ हुआ फरार हो गई है। इंस्टाग्राम के रेल पर एक लड़के के साथ वीडियो देखने के बाद पता चला कि उस लड़के के साथ ही फरार हो गया है। उस लड़के के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कौन है और कितने दिनों से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

 

वहीं दूसरी ओर युवती के पिता ने रजौन थाना पहुंचकर अपनी पुत्री के लापता हो जाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने दामाद दिलीप दास के ऊपर पुत्री को भाग देने का आरोप लगाया है।

रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement