चावल के जगह बोरे में भरा ईट, SDM की करवाई में कालाबाजारी का कारनामा आया सामने

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के कटिहार में आज गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के तीगछिया कृषि बाजार समिति कटिहार स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम से चावल की कालाबाजारी का मामला तब उजागर हुआ है जब गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम अलोक चंद चौधरी दलबल के साथ गोदाम पहुंचे उनके पहुंचते ही गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई । गाड़ी से उतरते ही एसडीएम गोदाम के अंदर पहुंचे तो पहले जांच में यह पाया गया कि गोडाउन में ना AGM मौजूद थे नही मार्केटिंग ऑफिसर उनकी अनुपस्थिति में सारा खेल चल रहा था। दोनों युवक से पूछताछ के क्रम में पहले युवक एजीएम का निजी ड्राइवर ऋषि की स्विफ्ट डिजायर से 3 लाख कैश बरामद किया गया।  इसके बारे में उसने बताया कि यह कैश AGM धर्म प्रसाद के ससुर जी ने उन्हें दिया था। वही दूसरा युवक जो गोदाम में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है सोनाली निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव जो कालाबाजारी में सन लिप्त पाया गया।  जांच के क्रम में यह पाया गया की 2950 मेट्रिक टन अनाज में से लगभग 350 मेट्रिक टन अनाज गोदाम में कम पाया गया।

वही गोदाम में रखें चावल की बोरियों देर में से दो बोरियों में चावल की जगह इट भरा हुआ था जिसे बाहर निकल गया जिसका वजन लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबोरी के बराबर था।

  • एसडीएम अलोकचंद चौधरी ने मामले को लेकर बताया कि बीते कई दिनों से चावल की कालाबाजारी की बात सामने आ रही थी जिसे लेकर आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो इस कार्य में संलिप्त दो युवक को हिरासत में लिया गया है । अब आगे जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें कौन-कौन लोग सन लिप्त हैं फिलहाल दूर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Published By -Amarjeet Kumar