पुलिस विभाग का यह गुंडा चौकीदार; चोरी के आरोप में युवक को 100 बार लाठी से पीटा, हालत गंभीर

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना डेस्क • सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चौकीदार द्वारा चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चौकीदार सिविल ड्रेस में एक शख्स को डंडे से पीटते हुए साफ दिखाई दे रहा है, जबकि पिटाई खा रहा युवक बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई दे रहा है।

युवक बोला— मैंने चोरी नहीं की

पीड़ित युवक अमित कुमार का कहना है कि चार दिन पहले सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव में एक होटल में चोरी की घटना हुई थी। इसी मामले में संदेह के आधार पर चौकीदार अनमोल कुमार ने उसे पकड़ लिया और किसी के दरवाजे पर बैठाकर पूछताछ करने लगा। पूछताछ के दौरान चौकीदार ने उस पर चोरी स्वीकार करने का दबाव बनाया और इनकार करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। अमित कुमार के अनुसार, उसने बार-बार कहा कि उसने चोरी नहीं की है, लेकिन चौकीदार तब तक पिटाई करता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को बाद में इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सवालों के घेरे में चौकीदार की हरकत

इस घटना ने पुलिस व्यवस्था और कानून के राज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी जैसे मामले में जहां आरोपी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी, वहीं चौकीदार द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर ने सभी को हैरान कर दिया है। आखिर चौकीदार को इस तरह से किसी को बेरहमी से पीटने का अधिकार किसने दिया

थाना प्रभारी बोले— शिकायत मिलेगी तो होगी कार्रवाई

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने सौरबाजार थाना प्रभारी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल पीड़ित युवक द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही मामले की जांच की जाएगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित की मांग

पीड़ित युवक अमित कुमार ने चौकीदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि निर्दोष होने के बावजूद उन्हें बर्बरता का शिकार बनाया गया, ऐसे में चौकीदार को कानून के कटघरे में लाना जरूरी है ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की घटना न हो।

Published By – Somya Sharma