पटना डेस्क; सारण जिले में इस समय एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जिसमें धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक मानवता की सारी हदें पार करते हुए क्लिनिक में उपचार कराने आए मरीज की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल विडियो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के निजी क्लीनिक का बताया जाता है। बताया जाता है कि जिले में प्रशासनिक उदासीनता के कारण छपरा सदर अस्पताल में सक्रिय दलाल सदर अस्पताल में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को बरगला करके निजी क्लीनिकों में ले जाते हैं जहां उपचार के नाम पर मरीजों के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है मोटी रकम नहीं चूका पाने पर सक्रिय दलाल मरीज एवं मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट करते हैं। छपरा शहर में मरीज एवं मरीजों के परिजनों के साथ आएं दिन मारपीट की घटनाएं घटित होने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण नतीजा ढाक के तीन पात के तरह ही रहा है । छपरा शहर में एक बार फिर से मरीज के साथ चिकित्सक एवं दलालों द्वारा मारपीट करने का विडियो वायरल हो रहा है अब ये तो वक्त ही बताएगा कि इस घटना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों कोई संज्ञान लेते हैं या एक बार फिर से नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहेगा।
Written By -Amarjeet Kumar