सांसद के घर उड़ाने की धमकी, राजद नेता का बयान वायरल

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना डेस्क| सीतामढ़ी। पुट्टू खान हत्याकांड को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा का विवादित बयान सामने आया है। शुक्रवार शाम मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक निकाले गए इस मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक सह राजद जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा और राघवेंद्र कुशवाहा कर रहे थे। इसी दौरान मंच से संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुशवाहा ने जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर में डायनामाइट लगाने की धमकी दे डाली। उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुट्टू खान हत्याकांड से गुस्से में लोग

गौरतलब है कि बीते महीने सीतामढ़ी के चर्चित कारोबारी पुट्टू खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर जिले में गुस्सा लगातार उबल रहा है। कारोबारी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। इस दौरान गिरती कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए। लेकिन इसी बीच राजद नेता का भड़काऊ बयान सामने आने से मामला और गरमा गया है।

वायरल बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज

राजद नेता के इस धमकी भरे बयान ने राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। जदयू समर्थकों ने इसे सीधा-सीधा लोकतंत्र पर हमला बताया है। वहीं भाजपा नेताओं ने भी राजद से जवाब मांगते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है और जरूरत पड़ी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है।

Published By -Amarjeet Kumar 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement