Your message has been sent
बिहार के सहरसा से बड़ी खबर है जहां पर पोखर में डूबने से एक साथ दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों के जमकर बवाल काटा, सड़क जाम कर लोगों ने खूब हंगामा किया। घटना सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक की है। मृतकों में एक का नाम 8 वर्षीय मो. छोटू और दूसरे का नाम मो. सज्जाद है। जो पास के ही नियामत टोला के रहने वाले थे. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तिरंगा चौक स्थित पोखर के पास गए हुए थे इसी दौरान दोनों बच्चे नहाने के लिए पोखर में उतर गए और फिर गहरे पानी मे डूबने लगे
जब लोगों की इसकी खबर मिली तो आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनो बच्चों को पोखर से निकाला लेकिन तबतक दोनो बच्चों की मौत हो गई थी। इधर घटना से नाराज लोगों ने दोनों बच्चों के शव के साथ बाय पास रोड के इस्लामिया चौक को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस ने दोनो मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.