पॉलिटिकल रिपोर्टिंग के बादशाह अनूप का बड़ा कदम, रिपब्लिक को कहा अलविदा, भारत एक्सप्रेस में एंट्री

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

नई दिल्ली डेस्क; देश की टीवी पत्रकारिता में तेजतर्रार और बेबाक आवाज माने जाने वाले अनुप कुमार ने रिपब्लिक भारत को अलविदा कह दिया है. अब वे भारत एक्सप्रेस में सीनियर न्यूज एंकर व डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर नई जिम्मेदारी निभाएंगे. राजनीतिक खबरों में उनकी पैनी नजर और जमीनी रिपोर्टिंग का हुनर भारत एक्सप्रेस को नई ताकत देने वाला है. अनुप कुमार का पत्रकारिता सफर 17 साल पहले रांची से शुरू हुआ. साधारण शुरुआत करने वाले अनुप ने अपने तीखे सवाल, धारदार एंकरिंग और जमीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के दम पर तेजी से अपनी पहचान बनाई. न्यूज18 में उन्होंने बिहार और झारखंड की राजनीति की गहरी परतों को राष्ट्रीय मंच पर पेश किया. 2021 में रिपब्लिक भारत से जुड़कर उन्होंने देशभर में अपनी आवाज गूंजाई और सियासत के हर पहलू पर बहस को धार दी.

बिहार और झारखंड की राजनीतिक नब्ज़ को अनुप जितना समझते हैं, उतना कम पत्रकार कर पाते हैं. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक, उन्होंने लगभग हर बड़े नेता का इंटरव्यू लिया और चुनावी मैदान से लाइव रिपोर्टिंग की. कई बार उनकी खबरें चुनावी माहौल में मुद्दा बनीं. राजनीति के गलियारों की अंदरूनी खबरें, सत्ता की चालें और जनता की नब्ज़ इन सब पर उनकी पकड़ बेमिसाल रही है. सिर्फ स्टूडियो तक सीमित रहने वाले एंकर नहीं, अनुप देश के लगभग सभी राज्यों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं. पूर्वोत्तर की सीमाओं से लेकर दक्षिण भारत के कोनों तक, कश्मीर की ठंडी वादियों से लेकर राजस्थान के तपते रेगिस्तान तक हर जगह से उन्होंने जमीनी सच्चाई देश के सामने रखी. यही वजह है कि उनकी पहचान सिर्फ एंकर नहीं, बल्कि “मैदान में उतरने वाले पत्रकार” की बनी.

भारत एक्सप्रेस इस समय अपने विस्तार के अहम दौर से गुजर रहा है. चैनल जल्द ही फिल्म सिटी में शिफ्ट होने जा रहा है. ऐसे समय में अनुप का जुड़ना चैनल की सियासी कवरेज को नई धार देगा. जानकार मानते हैं कि बिहार और झारखंड की राजनीतिक रिपोर्टिंग में चैनल को अब अतिरिक्त मजबूती मिलेगी.

पत्रकारिता में अनुप की सबसे बड़ी ताकत है सीधे सवाल पूछने का साहस और सत्ता को कटघरे में खड़ा करने की शैली. चाहे सरकार किसी की भी हो, वे मुद्दों को बिना लाग-लपेट के सामने रखते हैं. यही वजह है कि  दर्शक उन्हें एक भरोसेमंद और निर्भीक पत्रकार के रूप में देखते हैं. अब देखना यह है कि भारत एक्सप्रेस में अपनी नई भूमिका में अनुप कुमार किस तरह देश की राजनीति को नए नजरिये से दर्शकों तक पहुंचाते हैं. इतना तय है कि उनके आने से चैनल की राजनीतिक पत्रकारिता में एक नई ऊर्जा और धार जरूर आएगी। बांका दर्शन से बातचीत के दौरान अनूप कुमार ने भारत एक्सप्रेस में जाने की पुष्टि की।

Written By -Amarjeet kr Singh ( Duty Editor)