BJP के खिलाफ खूब बोले RJD के ये नेता…….. कहा.. खाली उन्माद..?

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार से बड़ी खबर है।  जहां,  राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियाँ देश में विकास की बात करने के बजाय उन्माद और नफरत की राजनीति कर रही हैं। सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के नेताओं को विकास के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ उन्माद फैलाने में महारत हासिल है। वे देश में नफरत की हवा चलाना चाहते हैं। वरिष्ठ राजद नेता ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के तेजस्वी यादव के पढ़ाई की सर्टिफिकेट दिखाए जाने की बात पर पलटवार करते हुए कहा की उनके हिसाब से सिर्फ बड़ी डिग्री धारक ही चुनाव में हिस्सा ले सकते है, तो मोदी जी को भी अपनी सत्ता किसी उच्च डिग्री धारक को सौंप देना चाहिए। वहीं लालु यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने के सवाल पर उन्होंने कन्नी कटाते हुए कहा की वह इस तरह के मामले में पड़ते ही नहीं है। वही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा की अगर उन्हें आरजेडी से इतनी ही नफरत है तो वह किस लिए कल उनके घर पर मिलने आए थे। सिद्धकी यही नही रुके उन्होंने ललन सिंह पर भी पलटवार करते हुए कहा कि ललन जी हमलोगों के दोस्त भी रहे है मगर वे संविधान के तो ज्ञाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे झूठा केस करने में महारत हासिल किया है। दरअसल टाऊन हाल में युवा संवाद कार्यक्रम का आगोजन किया था। आयोजित कार्यक्रम में युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, स्थानीय विधायक सुदाय यादव और मखदुमपुर के विधायक सतीश दास के साथ बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता के साथ साथ आम अवाम मौजूद थे।