बांका में सांप के डसने से एक बुजुर्ग की मौत

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

 

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बुधवार की रात एक दुखद घटना घट गई जिसमे सांप के डसने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक की पहचान चिनो तांती (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर की छत पर सो रहे थे। रात लगभग 2:00 बजे के आसपास करैत सांप ने उन्हें डंस लिया।

 

डंक लगने के बाद उनकी नींद खुल गई और उन्होंने देखा कि उनके बिछावन पर करैत सांप मौजूद है। उन्होंने तुरंत आवाज़ लगाकर घर के अन्य सदस्यों को बुलाया। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए सांप को मार गिराया और चिनो तांती को तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

 

हालांकि, भागलपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि जिला परिषद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अनमोल सिंह ने की। गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे जब मृतक का शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोगों की भारी भीड़ मृतक के घर उमड़ पड़ी।

 

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में सर्पदंश से सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।