डेक्स रिपोर्ट-पटना
बिहार की पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव निवासी खेलावन महतो की 60 वर्षीय पत्नी उमछी देवी को मवेशी चराते समय बाघ ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
परिजनों ने बताया कि रोज की तरह उमछी देवी शाम करीब साढ़े चार बजे मवेशी चरा रही थीं। तभी समीप के जंगल से अचानक बाघ निकल आया और उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, घटना स्थल से केवल फटे कपड़े और एक पैर का हिस्सा ही बरामद हुआ। बाघ शव का कुछ हिस्सा छोड़कर जंगल की ओर लौट गया।
गांववालों ने बताया कि उस समय कई अन्य लोग भी मवेशी चरा रहे थे। जैसे ही बाघ ने हमला किया, लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोरगुल सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में बाघ की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण की मांग की है।
इस संबंध में रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में बाघ और तेंदुए के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे सीमावर्ती गांवों में भय का माहौल कायम है और लोग जंगल के नजदीक जाने से कतराने लगे हैं।