बिहार के जमुई। जिले के सिकंदरा प्रखंड के सबलबीघा गांव से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। गांव के ही रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने समाज और परिवार की बंदिशों को दरकिनार करते हुए दो बार एक-दूसरे से शादी रचा ली। हाल ही में मंदिर में हुई उनकी शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सबलबीघा निवासी लाल बहादुर चौधरी के पुत्र सोनू कुमार और पिंकी कुमारी एक-दूसरे से प्रेम करते थे। करीब पांच माह पूर्व दोनों घर से भागकर शादी कर लिए थे, लेकिन परिजनों ने पकड़कर पंचायत कराई। पंचायत के दौरान प्रेमिका के परिवारवालों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया और दोनों को अलग रहने का आदेश दे दिया गया।
इसके बावजूद दोनों का रिश्ता टूट नहीं सका और बीते दिनों दोनों फिर से फरार होकर मंदिर पहुंचे। वहां सोनू ने पिंकी से शादी की इच्छा पूछी और उसकी सहमति मिलने पर विधिवत विवाह किया। इस बार दोनों ने शादी का वीडियो भी वायरल कर दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
इलाके में यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, परिवार की स्वीकृति अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रेमी जोड़े ने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को मजबूती देने का साहसिक कदम उठाया है।