प्रशांत कापरी बने युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष, नितेश पोद्दार को मिला जिला सचिव का दायित्व

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बांका के युवा जदयू ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। अमरपुर प्रखंड के सक्रिय समाजसेवी प्रशांत कापरी को युवा जदयू का जिला उपाध्यक्ष और नितेश पोद्दार को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष ई. नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मनोनयन की पुष्टि की।

 

प्रशांत कापरी को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। इसी तरह नितेश पोद्दार को जिला सचिव चुने जाने पर भी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।

 

मौके पर जिलाध्यक्ष ई. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत कापरी ने हमेशा पार्टी के लिए संघर्षशील और सकारात्मक भूमिका निभाई है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समाजसेवा की भावना को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

 

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सौरभ भगत, कुंदन कुमार, अमृत कुमार, राकेश कुशवाहा, आशुतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रशांत कापरी को ऊर्जावान और जनसेवक युवा बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।

 

नव-मनोनित जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कापरी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की सेवा और संगठन को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया। वहीं जिला सचिव नितेश पोद्दार ने भी संगठन को और सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया।