बिहार के मुजफ्फरपुर में पांच किशोरों की डूबकर मौत 

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के मुजफ्फरपुर। कटरा प्रखंड में पांच किशोरों की डूबकर दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेले गहरे पानी वाले स्थानों पर जाने से रोकें। यह घटना पूरे जिले के लिए हृदयविदारक साबित हुई है। मृतक परिवारों को सरकारी नियम के तहत मुआवजा प्रदान कर दिया गया है।

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में नदी, तालाब और जलभराव वाले स्थानों पर खतरा अधिक रहता है। ऐसे में अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए और बच्चों को अकेले पानी के खतरनाक इलाकों में जाने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को नदी या तालाब में नहाने भेजा भी जाए, तो उनके साथ एक कुशल तैराक अवश्य होना चाहिए, ताकि किसी भी अनहोनी की संभावना को टाला जा सके।

 

डीएम ने यह भी कहा कि जागरूक रहकर ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें जोखिम भरे स्थानों से दूर रखें।

 

प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव केवल सामूहिक सतर्कता और सजगता से संभव है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है और लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं।