बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी के घर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित काले धन की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, मुखिया बबीता कुमारी के पति बबलू मिश्रा और उनके देवर पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति जुटाई गई है। इसी को लेकर ईडी ने बुधवार सुबह बबीता कुमारी के घर को चारों ओर से घेरते हुए छापेमारी शुरू की।
कार्रवाई के दौरान घर के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। साथ ही, स्थानीय पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। ईडी की टीम दस्तावेजों, बैंक खातों और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहनता से जांच कर रही है।
इस छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक गलियारों में भी इस कार्रवाई को लेकर खलबली है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और कई अन्य लोगों तक पहुंच सकती है। फिलहाल, ईडी की टीम की जांच जारी है और मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।