बांका में दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, शरीर पर 14 जगह वार का निशान मिला

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट- निवास कुमार सिंह (शम्भूगंज)

बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में मंगलवार की संध्या एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सिंदू उर्फ धन्ना मिश्र के रूप में हुई है। शव घर से करीब 200 मीटर दूर अजय ठाकुर के खेत में मिला, जिस पर धारदार हथियार से 14 जगह वार के निशान थे। आशंका है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया।

मंगलवार को मवेशियों के लिए घास काटने गए किसानों ने खून से लथपथ शव देखा और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतक की मां कंचन देवी, छोटा भाई रौशन मिश्र सहित स्वजन रोते-बिलखते पहुंचे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंटू कुमार, दारोगा सुभाष चंद्र मिश्र, मु. शहजाद समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि मृतक के गला, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे कट के निशान हैं और कपड़े भी फटे हुए थे, जिससे प्रतीत होता है कि हाथापाई भी हुई थी। जांच के लिए भागलपुर से डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम बुलाई गई, जिसने खून के धब्बे और अन्य नमूने एकत्र किए।

 

मृतक की मां ने बताया कि धन्ना दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में एक पैर से लाचार हो गया था और अविवाहित था। घटना की शाम गांव के ही निक्की यादव सहित अन्य साथी उसे उल्टानाथ महादेव मंदिर में शादी कराने की बात कहकर घर से ले गए थे। इसके बाद उसकी हत्या की खबर मिली। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

 

धन्ना अपने भाई के साथ तारापुर मोहनगंज दुर्गा स्थान के पास भांग का दुकान चलाता था। पिता नवल मिश्र की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस वारदात से परिवार और गांव में शोक की लहर है।एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो युवक सिंटू उर्फ धन्ना मिश्र की हत्या हुई है।हत्यारों ने अन्यत्र जगहों पर धारदार हथियार से हत्या की।फिर शव को बहियार में फेक दिया। बताया कि पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है।जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।