बांका चांदन नदी में डूबे तीनों किशोरों के शव 24 घंटे बाद मिले, गांव में पसरा मातम..

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका में रविवार को बांका जिले के सिंहनान गांव स्थित चांदन नदी में तैराकी के दौरान लापता हुए तीन किशोरों के शव सोमवार को 24 घंटे बाद भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बरामद किए गए। शव मिलने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

मृतकों की पहचान सिंहनान निवासी विजय तांती का पुत्र कन्हैया कुमार (15), दिलो तांती का पुत्र अमरजीत कुमार (15) और तांती का पुत्र राजेश कुमार (14) के रूप में हुई है। तीनों आपस में चचेरे भाई थे। रविवार को वे गांव के आलोक कुमार के साथ बिना बताए चांदन नदी में स्नान करने गए थे। नदी पार करने के बाद लौटते समय तेज बहाव में बह गए, जबकि आलोक किसी तरह किनारे सुरक्षित लौट आया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ पुल के पास कन्हैया और अमरजीत के शव, जबकि कुछ दूरी पर राजेश का शव बरामद हुआ।

 

भागलपुर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, रजौन थाना में यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। घटना के बाद सिंहनान गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।