बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब माफियाओं ने डायल 112 के ड्राइवर को गोली मार दी थी, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई थी। वहीं इसके अगले ही दिन शराब तस्करों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड जवान को शराब माफियाओं ने धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार सुबह घटी।
मृतक जवान की पहचान कुचायकोट के बंगाल खाड़ निवासी बादशाह शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्पाद विभाग की बल्थरी टीम को शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने पीछा करते हुए सिपाया ढाला के पास घेराबंदी की। इसी दौरान तेजी से भाग रहे शराब तस्करों ने टीम पर हमला बोल दिया।
हमले में धक्का-मुक्की के दौरान जवान अभिषेक शर्मा जमीन पर गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी और खून अधिक बहने लगा। साथी जवानों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है, जिसे मामूली चोट आई है।
मृतक जवान के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं ने साजिश के तहत अभिषेक को निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर मातम पसर गया और परिजन बदहवास हो उठे। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्पाद विभाग के अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर पुलिस और उत्पाद विभाग शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं, तो दूसरी ओर माफिया बेखौफ होकर सरकारी कर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। वही गोपालगंज प्रशासन ने मामले की गहन जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।