पटना में शुक्रवार को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-12 में खड़ी एक लावारिस कार से दो मासूम भाई-बहन के शव बरामद हुए। दोनों बच्चों की मौत रहस्यमयी हालात में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे शुक्रवार को कोचिंग के लिए घर से निकले थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान उन्होंने कोचिंग शिक्षिका से फोन पर पूछताछ की। शिक्षिका ने बताया कि बच्चे काफी पहले ही घर जा चुके हैं। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार कई दिनों से उसी कॉलोनी में लावारिस अवस्था में खड़ी थी। बच्चों के शव पर चोट और जख्म के निशान भी मिलने की बात सामने आ रही है।
घटना के बाद परिजनों ने बच्चों की संदिग्ध मौत पर साजिश की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह रहस्यमयी मौत पूरे इंद्रपुरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे एक बड़ी साजिश मान रहे हैं। वहीं, परिजन और स्थानीय लोग पुलिस से शीघ्र सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।