मुंगेर। जिलेवासियों को जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। शनिवार को जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया जाएगा। यह देश की अत्याधुनिक सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जो पहली बार जमालपुर से हावड़ा के बीच चलेगी। कार्यक्रम का आयोजन मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर होगा, जहां दोपहर 3:30 बजे केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पहले दिन यह ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल’ के रूप में चलेगी, जबकि 17 अगस्त से इसका नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। लंबे समय से जिलेवासियों की यह मांग थी कि जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो। इसके शुरू होने से मुंगेर, जमालपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भी कारोबार में सहूलियत होगी, क्योंकि हावड़ा जैसे बड़े बाजार तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस जमालपुर और हावड़ा के बीच 450 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार छोड़कर) चलेगी। मालदा रेल मंडल प्रशासन ने उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुंगेर के जिलाधिकारी निखिल धनराज निपनिकर और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ की टीम लगातार तैनात है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से न केवल जिले का यातायात तेज और सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।