बांका के चार पंचायत वज्रपात की दृष्टि से अति संवेदनशील, डीएम ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका। जिले के चार पंचायतों को वज्रपात की दृष्टि से अति संवेदनशील घोषित करते हुए वहां जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात से बचाव हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्रबंधन एवं क्षमता वर्धन के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चिन्हित इन पंचायतों में सलेमपुर (अमरपुर), बगडुम्बा (बौंसी), महिला बिशनपुर (धोरैया) और जमदाहा (कटोरिया) शामिल हैं। इन क्षेत्रों में वज्रपात के साथ अन्य आपदाओं से बचाव व राहत को लेकर 15 से 18 अगस्त 2025 तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलेंगे।

 

डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि वज्रपात के दौरान और तुरंत बाद अपनाए जाने वाले सावधानी उपाय जन-धन की हानि को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। अभियान के तहत ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने, विद्युत उपकरणों का उपयोग बंद करने, खुले मैदान, पेड़ या जलाशय के पास न रहने, तथा घटना के बाद प्राथमिक उपचार और सूचना देने जैसे जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।

 

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन को उम्मीद है कि इस जागरूकता पहल से वज्रपात से होने वाली जान-माल की क्षति में उल्लेखनीय कमी आएगी।