बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के बीएलए टू कार्यकर्ताओं की बैठक

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

धोरैया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए घटक दलों के बीएलए टू कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को प्रखंड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मनीष कुमार ने की। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी संजय राम, तथा जदयू विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर रणनीति बनाना था। बैठक में उपस्थित सभी बीएलए टू कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बूथ पर सक्रिय रहकर कार्य करें, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नवयुवकों और महिलाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए।

 

पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि एसआईआर ड्राफ्ट के बाद कई वैध मतदाताओं का नाम तकनीकी कारणों से सूची से हट गया है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता इसकी गंभीरता को समझें और पुनः उन्हें सूची में जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि धोरैया एनडीए संगठन पूरी ताकत और एकजुटता के साथ कार्य कर रहा है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करेगा।

 

जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी संजय राम और जदयू विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान केवल एक प्रक्रिया नहीं बल्कि एक मजबूत लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने कहा कि जिन योग्य मतदाताओं का नाम अब तक सूची में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार किसी भी वैध नागरिक का नाम नहीं काटेगी। विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।

 

उन्होंने यह भी जोर दिया कि अपात्र या अवैध नामों को सूची में शामिल न होने दिया जाए और सभी बीएलए टू कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से काम करें।

 

बैठक में पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल दास, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह, संजीत भगत, मंतलाल चौहान, उमेश रजक, गणेश गुंजन झा, इंजीनियर कैलाश प्रसाद दास, ग्यास खां, रजनीश वर्मा, अतिन्द्र मंडल, मनोज पटेल, मंजूर आलम, सच्चिदानंद यादव, मो. सज्जाद, टिंकू सिंह, वरुण कुमार, उमाशंकर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।