बांका पहुंचे शाहनवाज हुसैन, मोदी-नीतीश को बताया विकास पुरुष.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 बांका में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन गुरुवार को बांका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के  विकास पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ये दोनों कहते हैं कि सबकुछ ठीक है, लेकिन हारने पर चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाने लगते हैं। राहुल गांधी ने तो चुनाव आयोग को धमकी तक दे दी कि सत्ता में आने पर उनका हिसाब करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि हर चुनाव में मतदाता सूची से कुछ नाम छूट जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया है कि 10 दिनों के भीतर सभी स्थानीय लोगों का नाम फिर से जोड़ा जाएगा।हनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगले 50 साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का नेतृत्व करती रहेगी।

 

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पटना, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट बने हैं। पास के देवघर में भी एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है और जल्द ही सुल्तानगंज में भी एयरपोर्ट बनेगा, जिससे बांका के लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी। साथ ही पटना और दरभंगा में एम्स का निर्माण भी मोदी सरकार की देन है।

 

नीतीश कुमार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में काफी विकास कार्य किए हैं और 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है।