बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशमोड़ आजाद नगर गांव में शनिवार की शाम को खेल के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में 10 वर्षीय प्रियांशु कुमार, पुत्र विकास यादव की मौत हो गई, जबकि उसके साथी प्रियम कुमार, पुत्र विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन. एवं स्थानीय विसनपुर पंचायत के मुखिया आसुतोष सिंह ने दोनों बच्चों को तत्काल संध्या करीब 4 बजे रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया। यहां चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने प्रियांशु को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे, वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद लोग भी इस मंजर को देखकर भावुक हो उठे।
दूसरे बच्चे प्रियम की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल से घर लौटने के बाद खेलने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वे सड़क किनारे गिरे हुए हैं। जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि सड़क किनारे पोल में लटक रही बिजली की तार के संपर्क में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गए।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित दिखे।