साहस और प्रशिक्षण का संगम: अनीश कुमार को “सुरक्षित शनिवार” अभियान के तहत राज्यस्तरीय सम्मान

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे सुरक्षित शनिवार अभियान ने एक बार फिर अपनी प्रभावशीलता का प्रमाण प्रस्तुत किया है। आज प्राधिकरण सभागार, पटना में आयोजित एक गरिमामय समारोह में भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय, मंडल टोला, तुलसीपुर, खरीक के कक्षा पाँच के छात्र अनीश कुमार को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

2 अगस्त 2025 को विद्यालय से घर लौटते समय अनीश ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए कक्षा 1 की दो छात्राओं को वर्षा से भरे गड्ढे में डूबने से बचाया। जलकुंभी से ढके गहरे पानी में फंसी दोनों बच्चियों को अनीश ने बिना झिझक पानी में उतरकर सुरक्षित बाहर निकाला।

संयोगवश, इसी दिन विद्यालय में “बाढ़ से खतरे एवं डूबने से बचाव” विषय पर सुरक्षित शनिवार के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी और तकनीकों ने इस बचाव कार्य में निर्णायक भूमिका निभाई। प्रशिक्षण की अगुवाई विद्यालय की प्रधान शिक्षिका एवं आपदा प्रबंधन मास्टर प्रशिक्षक श्रीमती सुमोना रिंकू घोष ने की थी।

 

समारोह में अनीश को प्रशस्ति पत्र, ₹2100 का चेक, स्कूल बैग और स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। साथ ही मास्टर प्रशिक्षक श्रीमती घोष और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. ममता शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत, सदस्यगण, सचिव मो. वारिस खान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्राधिकरण ने अनीश के साहस को राज्य भर के बच्चों के लिए प्रेरणा बताते हुए, इस अभियान को “सुरक्षित बिहार” की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया।