बांका के शम्भूगंज ग्रामीण इलाको में भी शान से लहराया तिरंगा देशभक्ति में डूबे रहे लोग ।

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-निवास कुमार सिंह (शम्भूगंज)

बांका  के शम्भूगंज प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया। जहां प्रखंड के आईटी भवन परिसर में प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी , बीआरसी में बीइओ भूपेंद्र सिंह, व्यापार मंडल में अध्यक्ष अंबुज कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मंटू कुमर , चकबंदी में सीओ जुगनू रानी , शंभूगंज सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा एसएसपीएस महाविद्यालय में सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह , एम्बीशन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य मनोरंजन प्रसाद , एसकेएम दाढ़ी पकरीया में गोपाल प्रसाद सिंह , माय रेडिमर मिशन में सामंत कुमार ने झंडा फहराया।

इसके अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भानू प्रताप सिंह , कुर्मा पंचायत भवन में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह , छत्रहार में मुखिया अनिता मिश्र, मिर्जापुर पंचायत भवन में अंकित कुमार के अलावा प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडा फहराया गया ।

 

इस अवसर पर माई रेडिमर मिशन स्कूल एवं गोल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक देशभक्ति की झांकी निकाली गई। जबकि आदर्श मध्य विद्यालय शंभूगंज में रघुनंदन सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।