बांका में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बांका,  जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आर.एम.के. उच्च विद्यालय, बांका के मैदान में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी  नवदीप शुक्ला के आगमन पर उन्हें सामूहिक सलामी दी गई। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत की।

समारोह में बी.एम.पी.-1, डी.ए.पी. (QRT), डी.ए.पी. (पुरुष एवं महिला), गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट और गाइड की टुकड़ियों ने प्रभावशाली मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा किया गया कराटे प्रदर्शन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना।

कार्यक्रम में योजनाओं से लाभान्वित करने की परंपरा को भी आगे बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत पाँच लाभुकों और मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो लाभुकों को डमी चेक दिए गए। वहीं, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 20 लाभुकों को द्वितीय किश्त की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। जिला अस्पताल बांका और प्रकाश नर्सिंग होम, कटोरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

परेड प्रतियोगिता में प्लाटून नंबर 02 (जिला सशस्त्र बल-पुरुष) के सार्जेंट प्रमोद कुमार को प्रथम, प्लाटून नंबर 01 (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-09) के अजीत कुमार को द्वितीय तथा प्लाटून नंबर 04 (जिला सशस्त्र बल-महिला) की सार्जेंट मो. शाबीर हुसैन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

समारोह के अंत में जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सबल’ के तहत 12 चयनित लाभुकों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल प्रदान कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिले के महादलित टोलों में भी विशेष झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किए गए जिनमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों, अंचलों, थानों एवं प्रमुख स्थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।

सोर्स – जिला जनसम्पर्क कार्यालय बांका