हिलसा-फतुहा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 11 की मौत

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 पटना डेस्क । हिलसा-फतुहा मार्ग पर शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान तीन और ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के रहने वाले थे।

गंगा स्नान से लौट रहे थे ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार, मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे। सुबह स्नान के बाद लौटते समय दनियावां के पास यह हादसा हुआ। अचानक सामने से आ रहे टैंकर ने ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।

टैंकर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे के जिम्मेदार चालक को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

Published By -Amarjeet Kumar