पड़ोसी से दो बच्ची की को प्यार, जहर खाकर दे जान, जानिए मामला

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

भागलपुर में दो बच्चे की मां ने जहर( कीटनाशक) खाकर खुदकुशी कर जान दे दी। घटना, शाहकूंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव का है। मृतक की पहचान संजय राम की पत्नी नीतू देवी(31) के तौर पर हुई है।। उनके पड़ोस के रहने वाले मंदीप कुमार से प्रेम प्रसंग था। पति अपने ससुराल एक पार्टी फैंसन में गया हुआ था, लौटने पर देखा की जमीन पर पड़ी हुई है। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर, घटना की सूचना के बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे पति ने मृत पत्नी का शव हिला डोला कर देखा तो मृत पड़ी हुई थी। इधर, परिजनो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया है।

पति संजय राम ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले मनदीप कुमार से प्रेम प्रसंग था। हालांकि इसको लेकर हमने कभी विवाद नहीं किया उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को ससुराल में ही एक फेंसन था वही गए थे..पत्नी को हमने कहे जाने के लिए तो जाने से मना कर दी ससुर ने भी कहा कि चलो तो नहीं गई। घर वालों ने हमें जानकारी दी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है उसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो जमीन पर लेटी ही थी।, इधर, थाना प्रभारी जगन्नाथ ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही  है