बांका के अमरपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय, किसनपुर के स्कूली बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक आशीष कुमार के स्थानांतरण के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। ‘जब तक आशीष सर नहीं आएंगे, तब तक स्कूल नहीं जाएंगे’ जैसे नारे लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे गांव के ठाकुरबाड़ी परिसर में बैनर-तख्तियों के साथ शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं।
बच्चों का कहना है कि आशीष सर ने न सिर्फ पढ़ाई में सुधार किया, बल्कि बच्चों से आत्मीयता और लगाव के साथ पढ़ाया। उनके जाने के बाद स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है। बच्चों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आशीष सर की पुनः किसनपुर विद्यालय में पदस्थापना नहीं होती, तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगे।
गौरतलब है कि आशीष कुमार ने हाल ही में एचएम (प्रधानाध्यापक) की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद उनका तबादला बांका प्रखंड के बेलाटीकर विद्यालय में कर दिया गया। इस तबादले से नाराज बच्चों ने 6 अगस्त से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बच्चों की इस अनोखी हड़ताल को ग्रामीणों और अभिभावकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष कुमार ने विद्यालय में अनुशासन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का माहौल बनाया था। उनका स्थानांतरण बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल कुमार, एमडीएम प्रभारी सुभाषचंद्र पंडित और स्वयं आशीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अडिग हैं। यह अनोखा आंदोलन शिक्षा व्यवस्था में भावनात्मक जुड़ाव और स्थायित्व की महत्ता को रेखांकित करता है।