बांका दर्शन न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन यह वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है.स्थानीय लोग बताते है की..
बिहार के सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में थाना में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बसंतपुर इलाके के एक मांगलिक कार्यक्रम का है, जहां बंद कमरे में दारोगा एक डांसर को गोद में बैठाकर डांस कराते दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि हाल ही में बसंतपुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम इलाके के रेस्टोरेंट व होटलों में अश्लीलता रोकने के नाम पर लगातार छापेमारी कर रही थी। ऐसे में उसी थाना क्षेत्र के दारोगा की यह हरकत लोगों के बीच सवाल खड़ा कर रही है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब कानून लागू करने वाले ही इस तरह का आचरण करेंगे तो समाज में गलत संदेश जाएगा।
पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कानून और आचारसंहिता का पालन कर जनता के बीच एक आदर्श छवि पेश करें। लेकिन इस वीडियो ने पुलिस की विश्वसनीयता पर धक्का पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर भी लोग दारोगा की इस हरकत को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई है। उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है। वहीं आम जनता चाहती है कि पुलिस अपने आचरण को सुधारकर जनता का भरोसा कायम रखे, ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा दोनों की रक्षा हो सके।



