मुंगेर में वोट अधिकार यात्रा: बारिश के बीच राहुल-तेजस्वी का सरकार पर तीखा हमला

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के मुंगेर में गुरुवार को इंडिया गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा जब हेमजापुर पहुंची तो मूसलाधार बारिश के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य और पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने जनता को संबोधित किया। नेताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर बिहार में वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों का वोट काट सके। उन्होंने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि अब बिहार उनसे नहीं चलने वाला। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता को चुना नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि यहां के लोग चुना को खैनी में लगाकर झाड़ देते हैं, उसी तरह इस बार भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

 

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से चुनाव चोरी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी पिछली बार वोट चोरी हुई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने लोगों से ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ का नारा लगवाया।

 

इस दौरान भारी बारिश में भी लोग टस से मस नहीं हुए और खुले जीप से दिए जा रहे नेताओं के भाषण को ध्यान से सुनते रहे। कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर सड़कों पर खड़े रहे और भीड़ में अपने नेताओं की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे।

 

अब शुक्रवार 22 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत साफियासराय लालखां चौक से होगी, जो नौलक्खा, खोजा बाजार, कासिम बाजार, चंदनवाग, भगत सिंह चौक होते हुए कौरा मैदान, अंबे चौक, नौवागढ़ी, बरियारपुर के रास्ते भागलपुर तक पहुंचेगी।