बांका, 07 सितंबर। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत 250 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों के माध्यम से पूरे राज्य में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार, बांका में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां दो सौ से अधिक जीविका दीदियों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवनीत शुक्ला, उप विकास आयुक्त ब्रेजकिशोर लाल, निदेशक DRDA श्रीनिवास, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका राकेश कुमार समेत कई अधिकारियों और जीविका कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डीएम नवनीत शुक्ला ने योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राशि हस्तांतरण में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक दीदी के खाते में सीधे 10 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित की जाएगी।
बांका जिले में योजना के अंतर्गत 5 जागरूकता रथ संचालित किए जाएंगे। इनके माध्यम से 7 सितंबर से 26 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में 210 ग्राम संगठनों द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण चौपाल, पंचायत भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को योजना से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही लघु वीडियो फ़िल्मों और संवाद कार्यक्रमों के जरिए रोजगार और उद्यमिता से संबंधित मार्गदर्शन भी मिलेगा।
इस योजना से न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन और विकास की नई दिशा भी स्थापित होगी।