रिपोट-चन्दन कुमार
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर उसके गोतिया ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक की पहचान सतघड़ा गांव निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आदित्य सोमवार को रतनगंज स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कुल्हड़िया गांव के पास पहले से घात लगाए उसके गोतिया अमन कुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पीछे से हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर आदित्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा और तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल आदित्य को उठाकर अमरपुर रेफरल अस्पताल लाए। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
अस्पताल में मौजूद जख्मी की मां ने बताया कि उनका अपने गोतिया परिवार से कई वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा है। उसी पुराने रंजिश के कारण उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि अमन कुमार ने पहले भी कई बार धमकी दी थी, लेकिन इस बार उसने हमला कर बेटे को मरणासन्न कर दिया।
इस बीच, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अमरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।



