रिपोट- चन्दन कुमार
बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के असनबोनी गांव में सोमवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जहां एक युवक ने खिलौना पिस्तौल से ग्रामीणों को डराने और धमकाने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बंधुआकुरवा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी यादव के पुत्र शंभू कुमार यादव के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, असनबोनी गांव में शंभू कुमार यादव द्वारा ग्रामीणों को प्लास्टिक के बने खिलौना पिस्तौल से डराया और धमकाया जा रहा था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से गांव में अफरातफरी मच गई और लोग भयभीत हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना जयपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जयपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे इंदौडीह गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक का खिलौना पिस्तौल बरामद किया गया, जिससे वह ग्रामीणों को डराने का काम कर रहा था।
जयपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या 01/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 128 बीएनएसएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर नहीं है, बल्कि जानबूझकर ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न कर रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी की मंशा क्या थी और क्या उसके पीछे कोई अन्य उद्देश्य छिपा था।



