बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी एक किशोरी ने बुधवार संध्या चांदन नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाकर घायल किशोरी को सदर अस्पताल पहुंचाया और टाउन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।के दौरान किशोरी ने बताया कि वह घर से बांका अपने जीजा के भाई से मिलने आई थी। बुधवार को वह दीदी के देवर के साथ ओढ़नी डैम घूमने गई थी। लौटने के दौरान रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और नोकझोंक हो गई। इसी दौरान आवेश में आकर किशोरी ने चांदन पुल से छलांग लगा दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुल की ऊंचाई अधिक होने के बावजूद किस्मत से किशोरी की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुल से कूदने के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने किशोरी के साथ मौजूद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि किशोरी की हालत स्थिर है, लेकिन उसे विशेषज्ञ देखरेख की आवश्यकता है।
Published by Amarjeet Kumar