बांका में रहस्यमय ड्रोन से दहशत, अफवाहों ने ग्रामीणों की बढ़ाई बेचैनी.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिले के बेलहर प्रखंड के कई गांव इन दिनों रहस्यमय ड्रोन की उड़ान से सहमे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से रात होते ही गांवों के ऊपर मंडराते इन ड्रोन कैमरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। ड्रोन दिखते ही ग्रामीण लाठी, टॉर्च और मोबाइल लेकर दौड़ पड़ते हैं। कोई वीडियो बनाने लगता है तो कोई इसे उड़ाने वाले की तलाश करता है, लेकिन नतीजा हर बार सिफर ही रहता है।

 

चित्रसेन, बारा, टेंगरा, बहजोरा, मटिहानी, बीरगांव, बाबूरामपुर, सिमरिया समेत दर्जनों गांवों में अफवाहों का दौर तेज है। कहीं इसे शराब माफियाओं पर निगरानी का जरिया बताया जा रहा है तो कहीं शातिर चोरों द्वारा घरों की रेकी का हथकंडा कहा जा रहा है। कुछ लोग इसे बालू चोरी रोकने के लिए प्रशासन की पहल मान रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ड्रोन पकड़ने और संचालकों की पिटाई करने जैसे कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की आशंका और गहरी हो रही है।

 

हालांकि हकीकत यह है कि अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। केवल गश्त करने और औपचारिक जांच तक ही सीमित कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच स्थानीय विधायक मनोज यादव ने खुलासा किया कि आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा विशेष निगरानी के तहत ड्रोन संचालित किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और भयमुक्त रहना चाहिए।

 

दरअसल, प्रशासन की चुप्पी और जानकारी का अभाव ही ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ा रहा है। लोग आशंकित हैं कि कहीं यह रहस्यमय उड़ान किसी बड़ी आपराधिक साजिश की ओर इशारा न हो। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि पुलिस-प्रशासन को आगे बढ़कर ग्रामीणों को भरोसे में लेना चाहिए, ताकि दहशत और अफवाह का माहौल खत्म हो सके.।