रिपोर्ट -बांका डेक्स
बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के सरबरिया गांव स्थित जंगल में रविवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। मृतक की पहचान डोमसरणी पंचायत के बिहारोतरी गांव निवासी 23 वर्षीय सत्यम कुमार पंजियारा के रूप में की गई। सत्यम मजदूरी और टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते एक सप्ताह से वह रहस्यमय ढंग से लापता था। उसकी पत्नी अनुजा कुमारी ने कटोरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों ने शव से उठ रही दुर्गंध के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चौकीदार की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारने की कार्रवाई की। मृतक के पिता मृत्युंजय पंजियारा और भाईयों ने शव की पहचान की। शव से बदबू इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर मौजूद लोग अधिक देर तक ठहर नहीं पा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पत्नी ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह सत्यम मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। गुमशुदगी की प्राथमिकी कांड संख्या 271/25 के तहत दर्ज की गई थी।
सत्यम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी अनुजा कुमारी, मां रीता देवी और मासूम बेटे-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। घटना के बाद विभिन्न आशंकाएं जताई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। वहीं, जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य बालेश्वर दास ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी।