स्वतंत्रता दिवस पर पटना में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान के आसपास रूट डायवर्ट जानिए किस रूट से कहा जा पाएंगे 

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना डेस्क; 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मद्देनज़र पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू की है। ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि यह रूट प्लान सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9 बजे झंडोतोलन करेंगे, जबकि आगंतुकों से 8:30 बजे तक अपने वाहन पार्क करने की अपील की गई है।

प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष प्रवेश करेंगे। गेट नंबर 10 से वीआईपी-वीवीआईपी, गेट नंबर 9 से मीडिया, गेट नंबर 12 और 13 से महिलाएं, गेट नंबर 2, 3, 4 से विद्यार्थी और गेट नंबर 6 व 7 से आम लोग प्रवेश करेंगे। साइकिल और मोटरसाइकिल की पार्किंग उद्योग भवन के पास पूर्वी फ्लैंक में होगी। वाहनों की पार्किंग के लिए रंगीन कार्ड जारी किए गए हैं—पीला कार्ड मीडिया के लिए है। इमरजेंसी वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

यातायात प्रतिबंध

फ्रेजर रोड (डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान) में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड, कोतवाली ‘टी’ से पुलिस लाइन, छज्जुबाग से जेपी गोलंबर और बुद्ध मार्ग पर भी आवाजाही पर रोक रहेगी।

जेपी गंगा पथ से गांधी मैदान की ओर सिर्फ पासधारी वाहन जाएंगे, अन्य को मरीन ड्राइव की ओर मोड़ दिया जाएगा

डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का मार्ग सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विशेष अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।

देशरत्न मार्ग, सर्कुलर रोड और बेली रोड के कुछ हिस्सों में पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

मालवाहक व व्यावसायिक वाहनों पर रोक

चिरैयाटांड़, मीठापुर, आर ब्लॉक, बेली रोड और पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो को न्यू डाकबंगला रोड होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

एक्जीविशन रोड व गोरीयाटोली से गांधी मैदान की ओर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

नगर बसें निर्धारित डायवर्ट रूट से ही चलेंगी।ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से हटाया जाएगा। सभी चालक पार्किंग के बाद वाहन के पास ही मौजूद रहें और जांच के बाद ही वहां से जाएं।